Daily Current Affairs: 15 October 2025

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 15 अक्टूबर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें Virtual Museum of Stolen Cultural Objects, India’s Blue Economy – Strategy for Harnessing Deep-Sea and Offshore Fisheries, 100 GW तक की न्यूक्लियर ऊर्जा क्षमता सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे।

Daily Current Affairs: 15 October 2025

Q.1. UNESCO ने MONDIACULT 2025 में किस नए संग्रहालय (म्यूज़ियम) का शुभारंभ किया? 
उत्तर: UNESCO ने Virtual Museum of Stolen Cultural Objects का शुभारंभ किया। 

Q.2. भारत सरकार ने किस उद्देश्य से “India’s Blue Economy – Strategy for Harnessing Deep-Sea and Offshore Fisheries” नामक रणनीति जारी की? 
उत्तर: गहरी समुद्री और ऑफशोर मत्स्य संसाधनों का वैज्ञानिक, सतत एवं समावेशी उपयोग सुनिश्चित करना।

Q.3. भारत में न्यूक्लियर ऊर्जा मिशन के तहत 2047 तक कितनी GW क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है? 
उत्तर: 100 GW तक की न्यूक्लियर ऊर्जा क्षमता।

Q.4. 14 अक्टूबर 2025 को भारत पोस्ट ने किस देश के लिए अंतरराष्ट्रीय डाक सेवाओं को फिर से शुरू करने की घोषणा की? 
उत्तर: अमेरिका (United States)। 

Q.5. महाराष्ट्र सरकार ने 2025 में किस उद्योग नीति (policy) की घोषणा की है, जिसमें 50,000 करोड़ रुपये निवेश का लक्ष्य है और 5 लाख नौकरियाँ सृजित करने का प्रस्ताव है?
उत्तर: Bamboo Industry Policy 2025।

Q.6. 14 अक्टूबर 2025 के दिन भारत में कौन-सी प्रतियोगिता (hackathon) का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को आमंत्रित किया गया?
उत्तर: Viksit Bharat Buildathon 2025।

Q.7. नए बेगोनिया (Begonia) प्रजाति ‘Chowna Buku Chulu (Aryarakta)’ की खोज किस भारतीय राज्य में की गई?
उत्तर: अरुणाचल प्रदेश।

Q.8. स्वास्थ्य क्षेत्र में Alzheimer’s और बुढ़ापा संबंधी चुनौतियों से निपटने हेतु विशेषज्ञों ने किस प्रकार की राष्ट्रीय रणनीति की माँग की है?
उत्तर: Alzheimer’s और बुढ़ापे की स्वास्थ्य चुनौतियों पर National Strategy on Alzheimer’s & Ageing Health तैयार करने की मांग।

Q.9. भारत ने UNESCO की किस पहल के माध्यम से चोरी किए गए सांस्कृतिक वस्तुओं को प्रदर्शित करने वाला वर्चुअल म्यूज़ियम शुरू किया है?
उत्तर: UNESCO की Virtual Museum of Stolen Cultural Objects।

Post a Comment