Daily Current Affairs: 23 October 2025

Daily Current Affairs: 23 October 2025
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 23 अक्टूबर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें तूफ़ान फेंगशेन, लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक, खाद्य एवं कृषि संगठन (FAO) द्वारा बाली में जारी वैश्विक वन संसाधन मूल्यांकन (जीएफआरए) 2025, नौसेना कमांडरों का अर्धवार्षिक सम्‍मेलन सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे। Q.1. हाल ही में किस देश की राष्ट्रीय वेधशाला ने तूफ़ान फेंगशेन के लिए येलो अलर्ट जारी किया है?  उत्तर: चीन तूफान “फेंगशेन” एक उष्‍णकटिबंधीय चक्रवात (टाइफून) था, जिसने अक्टूबर 2025 में दक्षिण–पूर्वी एशिया के कुछ भागों — विशेषतः फिलीपींस एवं उसके बाद दक्षिण चीन सागर/वियतनाम तट की ओर प्रभाव डाला। तूफान के दौरान हवाओं की गति लगभग 65-80 किमी/घंटा दर्ज की गई थी। Q.2. हाल ही में दो बार के किस ओलिम्पिक पदक विजेता को प्रादेशिक सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल की मानद रैंक प्रदान किया गया है?  उत्तर: भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा नीरज चोपड़ा भारत के सुप्रसिद्ध भाला फेंक (जेवलिन थ्रो) खिलाड़ी हैं, जिनका जन्म 24 दिसंब…