Daily Current Affairs: 28 October 2025
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 28 अक्टूबर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवेन्स ट्रॉफी 2025, विश्व दृष्टि दिवस, 20वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन, विश्व दृश्य-श्रव्य धरोहर दिवस, शास्त्रीय भाषा सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे। Q.1. किस देश की पुरुष रग्बी सेवेन्स टीम ने मस्कट में एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवेन्स ट्रॉफी 2025 में उपविजेता बनकर रजत पदक हासिल किया है? उत्तर: भारत भारत की पुरुष रग्बी सेवेन्स टीम ने मस्कट, ओमान में आयोजित एशिया रग्बी एमिरेट्स सेवेन्स ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए उपविजेता स्थान हासिल किया और देश को रजत पदक दिलाया है। मस्कट में 25-26 अक्टूबर 2025 को संपन्न हुई इस प्रतियोगिता में एशिया के कई देशों की टीमें भाग ले रही थीं। भारत की टीम ने उत्साह, मेहनत और बेहतरीन टीम वर्क दिखाया, जिससे वे फाइनल तक पहुंचे और उपविजेता बन गए। फाइनल मुकाबले में भारत ने जबर्दस्त संघर्ष किया लेकिन अंतिम समय में उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा। टीम…