सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार एट 150’

सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार एट 150’
दिल्ली सरकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘सरदार एट 150’ (Sardar@150) नामक व्यापक अभियान शुरू करेगी। इस अभियान का उद्देश्य छात्रों और युवाओं को राष्ट्रीय एकता, अखंडता और जनभागीदारी के आदर्शों से जोड़ना तथा सरदार पटेल के योगदान की भावना को जीवंत करना है।​ अभियान की मुख्य विशेषताएँ ‘सरदार@150’ पहल के तहत ‘जल संगम से जन संगम-एकता का उत्सव’ अभियान भी चलाया जाएगा।​ दिल्ली के 150 विद्यार्थी यमुना नदी का जल एकत्र करेंगे और इसे देशभर की 25 प्रमुख नदियों में प्रवाहित करेंगे। विभिन्न जिलों में ‘एकता पदयात्रा’ तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।​ अभियान का समापन 31 अक्टूबर को पटेल चौक पर सरदार पटेल की प्रतिमा पर 25 नदियों के जल से जलाभिषेक के साथ किया जाएगा।