प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती है?

प्रत्यावर्ती धारा की माप किस यंत्र से की जाती है?
हर दिन सीखें कुछ नया — हर दिन मनाएं ज्ञान का “Happy New Year”!  🎉  जैसे नया साल नई उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक होता है वैसे ही हमारा मानना है कि हर दिन सीखने के लिए एक नया अवसर होता है। प्रत्यावर्ती धारा की माप तप्त तार अमीटर (Hot Wire Ammeter) यंत्र से की जाती है। विद्युत विज्ञान में धारा (Current) को मापना अत्यंत महत्वपूर्ण कार्य है। विशेष रूप से प्रत्यावर्ती धारा (Alternating Current – AC) की माप कुछ विशेष यंत्रों द्वारा ही संभव होती है। इन्हीं यंत्रों में एक महत्वपूर्ण यंत्र है तप्त तार अमीटर (Hot Wire Ammeter) जिसका उपयोग प्रत्यावर्ती धारा की माप के लिए किया जाता है। तप्त तार अमीटर क्या है? तप्त तार अमीटर एक ऐसा विद्युत माप यंत्र है जो धारा के तापन प्रभाव (Heating Effect of Current) के सिद्धांत पर कार्य करता है। जब किसी चालक तार में विद्युत धारा प्रवाहित होती है तो उसमें ऊष्मा उत्पन्न होती है जिससे तार गर्म होकर फैलता है। इसी फैलाव के आधार पर धारा की माप की जाती है। कार्य करने का सिद्धांत तप्त तार अमीटर में एक अत्यंत पतला तार लगाया जाता है। जब इस तार में प्रत्यावर्ती धारा प्रवाहित …