कौन सा पदार्थ पृथ्वी पर तीनो अवस्थाओं में पाया जाता है?
कौन सा पदार्थ पृथ्वी पर तीनो अवस्थाओं में पाया जाता है?
हर दिन सीखें कुछ नया — हर दिन मनाएं ज्ञान का “Happy New Year”! 🎉 जैसे नया साल नई उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक होता है वैसे ही हमारा मानना है कि हर दिन सीखने के लिए एक नया अवसर होता है। पानी एक ऐसा पदार्थ है जो पृथ्वी पर तीनो अवस्थाओं में पाया जाता है। पानी (जल) पृथ्वी पर जीवन का आधार है। यह एक ऐसा अनोखा पदार्थ है जो पृथ्वी पर प्राकृतिक रूप से तीनों अवस्थाओं ठोस, द्रव और गैस में पाया जाता है। यही विशेषता पानी को अन्य पदार्थों से अलग और अत्यंत महत्वपूर्ण बनाती है। पानी की तीन अवस्थाएँ ठोस अवस्था — बर्फ (Ice) जब पानी का तापमान 0°C या उससे कम हो जाता है तो वह ठोस अवस्था में बदलकर बर्फ बन जाता है। हिमनद (Glaciers) ध्रुवीय क्षेत्र बर्फ से ढकी पर्वत चोटियाँ पानी की ठोस अवस्था के प्रमुख उदाहरण हैं। द्रव अवस्था — जल (Liquid Water) सामान्य तापमान और दाब पर पानी द्रव अवस्था में पाया जाता है। नदियाँ झीलें समुद्र भूजल जीव-जंतुओं और पौधों के जीवन के लिए यही अवस्था सबसे अधिक उपयोगी है। गैसीय अवस्था — जलवाष्प (Water Vapour) जब पानी को गर्म किया जाता है तो वह वाष्पीकृत होकर जलवाष्प के रूप में गैसीय अवस्था में परि…