Daily Current Affairs: 16 October 2025

Daily Current Affairs: 16 October 2025
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 16 अक्टूबर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें मानवाधिकार परिषद (Human Rights Council) में निर्विरोध चुना गया, सितंबर 2025 में भारत की खुदरा (retail) महंगाई (inflation) दर, “Fare Se Fursat” योजना, “LEAPS 2025”, कोच्चि शिपयार्ड लिमिटेड सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे। Q.1. भारत को किस संस्था के मानवाधिकार परिषद (Human Rights Council) में निर्विरोध चुना गया है और किस अवधि के लिए? उत्तर: भारत को मानवाधिकार परिषद में निर्विरोध चुना गया है, तीन वर्ष (2026–28) की अवधि के लिए। Q.2. सितंबर 2025 में भारत की खुदरा (retail) महंगाई (inflation) दर कितनी रही? उत्तर: सितंबर 2025 में भारत की खुदरा महंगाई दर 1.54% रही, जो आठ वर्षों की निम्नतम दर है। Q.3. “Fare Se Fursat” योजना क्या है और किस मंत्रालय द्वारा लायी गई है? उत्तर: ‘Fare Se Fursat’ योजना एक तय किराये (fixed airfare) योजना है, ताकि उड़ान किरायों में उतार-चढ़ाव न हो। इसे नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा लाया गया है। …