Daily Current Affairs: 08 November 2025

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 08 नवम्बर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें नेक्सकार19, ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी, राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम, सभी महिला कर्मचारियों के लिए प्रति वर्ष 12 दिन (प्रति माह एक दिन) का सवेतन मासिक धर्म अवकाश, अब्राहम समझौते सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे।

Daily Current Affairs: 08 November 2025

Q.1. गोवा में आयोजित फिडे शतरंज विश्व कप 2025 में ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी ने किस देश के शमसिद्दीन वोखिदोव को हराया? 
उत्तर: उज्बेकिस्तान

Q.2. भारतीय उद्योग परिसंघ-सीआईआई का वार्षिक शिखर सम्‍मेलन कहाँ पर पहली दिसंबर से शुरू हो रहा है? 
उत्तर: मुंबई में

Q.3. हाल ही में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की कौन सी वर्षगांठ मनाई गयी है? 
उत्तर: 150वीं

Q.4. कौन सा राज्य देश का पहला राज्य बन गया है जिसने सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों की सभी महिला कर्मचारियों के लिए प्रति वर्ष 12 दिन (प्रति माह एक दिन) का सवेतन मासिक धर्म अवकाश स्वीकृत किया है? 
उत्तर: कर्नाटक

Q.5. अमेरिकी राष्ट्रपति ने पुष्टि की कि कौन सा देश औपचारिक रूप से अब्राहम समझौते में शामिल हो गया है? 
उत्तर: कजाकिस्तान

Q.6. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैंसर देखभाल के लिए किसका शुभारंभ किया है? 
उत्तर: नेक्सकार19
  • नेक्सकार19 भारत की पहली स्वदेशी सीएआर टी-सेल थेरेपी है जिसे इम्यूनोएक्ट (आईआईटी बॉम्बे और टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के तहत इनक्यूबेट) द्वारा डीबीटी और बीआईआरएसी के सहयोग से विकसित किया गया है।

Post a Comment