Daily Current Affairs: 12 November 2025

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 12 नवम्बर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें यूएन टूरिज़्म (UN Tourism) की पहली महिला प्रमुख, राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार, दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप, सम्राट राणा, प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति की वर्षगांठ सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे।

Daily Current Affairs: 12 November 2025

Q.1. 18 नवम्‍बर को राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रदान किये जाने वाले राष्‍ट्रीय जल पुरस्‍कार में श्रेष्‍ठ राज्‍य की श्रेणी में पहला पुरस्‍कार किसे मिला है? 
उत्तर: महाराष्‍ट्र को
  • दूसरा गुजरात और तीसरा पुरस्‍कार हरियाणा को दिया जाएगा।
Q.2. दृष्टिबाधित महिलाओं के लिए पहला ट्वेंटी-ट्वेंटी क्रिकेट विश्व कप कहाँ से शुरू हो गया है? 
उत्तर: नई दिल्ली में
  • पहले मैच में मेजबान भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से हरा दिया।
Q.3. सम्राट राणा ने मिस्र के काहिरा में आईएसएसएफ विश्व निशानेबाजी चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है? 
उत्तर: स्वर्ण पदक

सम्राट राणा
राणा व्यक्तिगत एयर पिस्टल विश्व खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।
  • भारत के वरुण तोमर को कांस्य पदक मिला है।
Q.4. पुद्दुचेरी में 11 नवम्बर को प्रथम विश्व युद्ध की समाप्ति की कौन सी वर्षगांठ मनाई गई है? 
उत्तर: 107वीं
  • नवम्‍बर 1918 में इसी दिन प्रथम विश्व युद्ध के सहयोगियों और जर्मनी के बीच शत्रुता समाप्त करने के लिए एक युद्धविराम समझौते पर हस्ताक्षर किए गए थे।
Q.5. किसको उनके उपन्‍यास फ्लेश के लिए इस वर्ष के बुकर पुरस्कार के लिये चुना गया है? 
उत्तर: हंगरी मूल के ब्रिटिश लेखक डेबिड स्ज़ेले को

डेबिड स्ज़ेले
डेबिड स्ज़ेले

Q.6. किस भारतीय राज्य की सरकार ने एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए “असम बहुविवाह निषेध विधेयक, 2025” (Assam Prohibition of Polygamy Bill 2025) को मंज़ूरी दी है? 
उत्तर: असम सरकार

Q.7. हर वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) कब मनाया जाता है? 
उत्तर: 11 नवम्बर को
  • मौलाना अबुल कलाम आज़ाद स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री थे। शिक्षा को सुधारने के उनके प्रयासों के सम्मान में 11 नवम्बर को हर वर्ष राष्ट्रीय शिक्षा दिवस (National Education Day) के रूप में मनाया जाता है।
Q.8. लैंगिक समानता और वैश्विक पर्यटन क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए किसको यूएन टूरिज़्म (UN Tourism) की पहली महिला प्रमुख नियुक्त किया गया है? 
उत्तर: शेखा नासिर अल नौवैस (Shaikha Nasser Al Nowais) को

शेखा नासिर अल नौवैस
शेखा नासिर अल नौवैस

Post a Comment