Daily Current Affairs: 13 November 2025
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे पाठकों के लिए आज की डेली करंट अफेयर्स 13 नवम्बर 2025 प्रस्तुत हैं। इसमें विश्व निमोनिया दिवस 2025 का विषय (theme), NTPC NETRA, तूफान मेलिसा, अभ्यास मालाबार, संयुक्त राष्ट्र जल सम्मेलन में शामिल होने वाला पहला दक्षिण एशियाई देश सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों को शामिल किया गया है जो आगामी परीक्षाओं के दृष्टिकोण से बेहद उपयोगी साबित होंगे। Q.1. विश्व निमोनिया दिवस 2025 का विषय (theme) क्या है? उत्तर: बाल जीवन रक्षा (Child Survival) विश्व निमोनिया दिवस (World Pneumonia Day) प्रतिवर्ष 12 नवम्बर को मनाया जाता है। विश्व निमोनिया दिवस 2024 का विषय था "हर सांस मायने रखती है: निमोनिया को उसके मार्ग में ही रोकें।" (Every Breath Counts: Stop Pneumonia in Its Track) विश्व निमोनिया दिवस की स्थापना 2009 में की गयी थी। निमोनिया क्या है? निमोनिया एक ऐसा संक्रमण है जिसकी वजह से एक या दोनों फेफड़ों में वायु थैलियों (एल्वियोली) को सूजन हो जाती है। इसकी वजह से उनमें मवाद भर जाता है। निमोनिया किन किन कारणों से होता है? निमोनिया होने के कई कारण होते है। यह जीवाणु, वायरल, फ…