अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने प्रस्ताव 042 को अपनाया

अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN) ने प्रस्ताव 042 को अपनाया
हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय प्रकृति संरक्षण संघ (IUCN: The International Union for Conservation of Nature) ने प्रस्ताव 042 को अपनाया है। प्रस्ताव (Motion) 042 के बारे में आईयूसीएन विश्व संरक्षण कांग्रेस 2025 में प्रस्ताव संख्या 042 पारित किया गया, जिसमें कोयला, तेल और गैस के वैश्विक स्तर पर चरणबद्ध तरीके से समाप्ति, नई खनन परियोजनाओं पर रोक और प्रभावित श्रमिकों एवं समुदायों के लिए न्यायसंगत परिवर्तन की मांग की गई है। इस प्रस्ताव का समर्थन WWF, बर्डलाइफ इंटरनेशनल, आदिवासी समूहों और नागरिक समाज ने किया है।  यह प्रस्ताव जीवाश्म ईंधन अप्रसार संधि जैसे अंतरराष्ट्रीय तंत्रों की खोज को भी प्रोत्साहित करता है। आईयूसीएन इस कदम के साथ जीवाश्म ईंधन उत्पादन को प्रकृति के लिए एक गंभीर खतरे के रूप में मान्यता देने वाला पहला बहुपक्षीय निकाय बन गया है। प्रस्ताव का उद्देश्य COP30 से पूर्व जलवायु और जैव विविधता लक्ष्यों को एकीकृत करना है, जिसमें जीवाश्म ईंधन पर्यावरणीय क्षरण का मुख्य कारण माना गया है। आदिवासी नेताओं और पर्यावरणविदों ने इस पहल का स्वागत किया है और इसे वैश्विक संरक्षण एवं जलवायु न्याय की दिशा…