मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है?

मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य कौनसा अंग करता है?
हर दिन सीखें कुछ नया — हर दिन मनाएं ज्ञान का “Happy New Year”!  🎉  जैसे नया साल नई उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक होता है वैसे ही हमारा मानना है कि हर दिन सीखने के लिए एक नया अवसर होता है। मानव शरीर में रक्त से अवांछनीय पदार्थों को पृथक करने का कार्य वृक्क (Kedney) अंग करता है। मानव शरीर में वृक्क (Kidney) एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है जिसका मुख्य कार्य रक्त से अवांछनीय, विषैले एवं अतिरिक्त पदार्थों को पृथक करना होता है। ये अंग शरीर के आंतरिक संतुलन को बनाए रखने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति के शरीर में दो वृक्क होते हैं जो कमर के दोनों ओर रीढ़ की हड्डी के पास स्थित होते हैं। वृक्क का प्रमुख कार्य वृक्क रक्त को निरंतर छानते रहते हैं और उसमें मौजूद अपशिष्ट पदार्थों जैसे यूरिया, यूरिक एसिड, क्रिएटिनिन तथा अतिरिक्त लवण और जल को अलग कर देते हैं। यह प्रक्रिया मूत्र निर्माण के माध्यम से होती है जिससे शरीर स्वच्छ और संतुलित बना रहता है। रक्त शोधन की प्रक्रिया वृक्क में लाखों सूक्ष्म नलिकाएँ होती हैं जिन्हें नेफ्रॉन (Nephron) कहा जाता है। नेफ्रॉन ही वृक्क की संरचनात्मक एवं क्रियात्मक इ…