किस अंग के कार्य न करने पर डायलिसिस (Dialysis) किया जाता है?

किस अंग के कार्य न करने पर डायलिसिस (Dialysis) किया जाता है?
हर दिन सीखें कुछ नया — हर दिन मनाएं ज्ञान का “Happy New Year”!  🎉  जैसे नया साल नई उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक होता है वैसे ही हमारा मानना है कि हर दिन सीखने के लिए एक नया अवसर होता है। वृक्क (Kidney) अंग के कार्य न करने पर डायलिसिस (Dialysis) किया जाता है। मानव शरीर में वृक्क (Kidney) एक अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है जिसका मुख्य कार्य रक्त को शुद्ध करना और शरीर से अपशिष्ट पदार्थों को बाहर निकालना है। जब किसी कारणवश वृक्क अपने कार्य सही ढंग से नहीं कर पाते तब शरीर में विषैले पदार्थ एकत्र होने लगते हैं। ऐसी स्थिति में जीवन को बनाए रखने के लिए डायलिसिस (Dialysis) की प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसलिए कहा जाता है कि वृक्क के कार्य न करने पर डायलिसिस किया जाता है। वृक्क के मुख्य कार्य वृक्क शरीर में कई महत्वपूर्ण कार्य करते हैं जैसे: रक्त से यूरिया, क्रिएटिनिन और अन्य अपशिष्ट पदार्थों को निकालना शरीर में जल और लवण (Electrolytes) का संतुलन बनाए रखना रक्तचाप को नियंत्रित करना लाल रक्त कोशिकाओं के निर्माण में सहायक हार्मोन (एरिथ्रोपोइटिन) का स्राव वृक्क विफलता (Kidney Failure) जब वृक्क इन कार्यों को करने मे…