समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों नहीं होते?

समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) क्यों नहीं होते?
हर दिन सीखें कुछ नया — हर दिन मनाएं ज्ञान का “Happy New Year”!  🎉  जैसे नया साल नई उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक होता है वैसे ही हमारा मानना है कि हर दिन सीखने के लिए एक नया अवसर होता है। समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय (Annual rings) नहीं होते क्योंकि यहाँ की जलवायु में स्पष्ट भिन्नता नहीं होती है । वृक्षों के तनों को काटने पर उनमें दिखाई देने वाले गोल–गोल छल्लों को वार्षिक वलय (Annual Rings) कहा जाता है। ये वलय सामान्यतः वृक्ष की आयु और उस क्षेत्र की जलवायु परिस्थितियों को दर्शाते हैं। प्रत्येक वर्ष बनने वाला एक वलय उस वर्ष के विकास चक्र का संकेत होता है। परंतु यह देखा गया है कि समुद्र के किनारे उगने वाले वृक्षों में वार्षिक वलय स्पष्ट रूप से नहीं पाए जाते। इसका प्रमुख कारण वहाँ की जलवायु से जुड़ा हुआ है। वार्षिक वलय क्या होते हैं? वार्षिक वलय वृक्षों के तनों में बनने वाली वे परतें हैं जो मौसम के अनुसार वृक्ष की वृद्धि में अंतर के कारण बनती हैं। अनुकूल मौसम (जैसे वर्षा और वसंत ऋतु) में वृक्ष तेजी से बढ़ता है। प्रतिकूल मौसम (जैसे शीत या ग्रीष्म ऋतु) में वृद्धि धीमी हो ज…