द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है?

द्रव्य की चौथी अवस्था क्या कहलाती है?
हर दिन सीखें कुछ नया — हर दिन मनाएं ज्ञान का “Happy New Year”!  🎉  जैसे नया साल नई उम्मीदों और नई शुरुआत का प्रतीक होता है वैसे ही हमारा मानना है कि हर दिन सीखने के लिए एक नया अवसर होता है। द्रव्य (पदार्थ, matter) की चौथी अवस्था प्लाज्मा (Plasma) कहलाती है। भौतिक विज्ञान में पदार्थ (Matter) को सामान्यतः तीन अवस्थाओं ठोस, द्रव और गैस में वर्गीकृत किया जाता है। किंतु आधुनिक विज्ञान के विकास के साथ यह स्पष्ट हुआ कि पदार्थ की एक और विशिष्ट अवस्था भी होती है जिसे प्लाज्मा (Plasma) कहा जाता है। इसी कारण प्लाज्मा को द्रव्य की चौथी अवस्था के रूप में मान्यता दी गई है। प्लाज्मा क्या है? प्लाज्मा अत्यधिक ऊर्जायुक्त अवस्था है जिसमें गैस के परमाणु या अणु आयनीकृत हो जाते हैं। इस अवस्था में इलेक्ट्रॉन परमाणुओं से अलग हो जाते हैं और स्वतंत्र रूप से धनात्मक आयनों तथा मुक्त इलेक्ट्रॉनों का मिश्रण बनाते हैं। यही आयनीकृत गैस प्लाज्मा कहलाती है। प्लाज्मा का निर्माण जब किसी गैस को बहुत अधिक तापमान दिया जाता है या उस पर प्रबल विद्युत क्षेत्र लगाया जाता है तो गैस के कणों में इतनी ऊर्जा आ जाती है कि वे अपने इलेक्ट्…